मां ब्रह्माणी के आंगन में नवरात्रि के अवसर पर चल रहा है कालीसिंध महोत्सव।

 नागु वर्मा उज्जैन

स्वर्णिम भारत NEWS घोंसला। छोटी कालीसिंध नदी के तट पर मां ब्रह्माणी माता मंदिर सामानेरा में नवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्माणी भक्त मंडल सामानेरा एवम समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से कालीसिंध महोत्सव का आयोजन हो रहा रहा है। इस महोत्सव के दौरान मेले का आयोजन भी हो रहा है। 

महोत्सव में साध्वी राधिका किशोरी जी के मुखारविंद से भागवत कथा एवम नानी बाई का मायरा की कथा हो रही है। महाअष्टमी की संध्या पर कालीसिंध मैया की महाआरती की गई एवम चुनरी ओढ़ाई गई। रामनवमी के दिन हवन का आयोजन हुआ। यह महोत्सव 31 मार्च तक चलेगा। यह जानकारी ग्राम सामानेरा तहसील माकडोन जिला उज्जैन के विशाल पंड्या ने दी।

स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ