इंदौर आबकारी का ज़ोरदार प्रहार! 44 प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब ज़ब्त, मदिरा माफिया पर कसा शिकंजा।
स्वर्णिम भारत... इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह के सख्त आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देशन में, इंदौर आबकारी विभाग ने दिनांक 12.05.25 को शहर के विभिन्न अवैध मदिरा ठिकानों और होटल/ढाबों पर एक व्यापक और प्रभावी अभियान चलाया। इस ज़ोरदार कार्रवाई में आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों ने सुनियोजित तरीके से दबिश दी, जिससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
चांद मारी कंपाउंड, लक्कड़ पीठा, लाबरिया भेरू, MR-10 चौराहा, मजेदार ढ़ाबा (हीरानगर), खंडवा नाका, बायपास, ट्रांसपोर्ट नगर, महूनाका, जवाहर मार्ग, मॉडर्न चौराहा, बाल्मिकी नगर, भोरासाला, निरंजनपुर और कल्याण मिल जैसे क्षेत्रों में एक साथ की गई इस कार्रवाई में कुल 44 प्रकरण दर्ज किए गए। टीमों ने 30 स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया, जबकि 03 स्थानों पर खाली तलाशी की गई। इस जबर्दस्त कार्रवाई में 30.54 बल्क लीटर देशी मदिरा, 11.72 बल्क लीटर विदेशी मदिरा स्प्रिट, 28.2 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बियर, 37 लीटर हाथ भट्टी शराब और 310 किलोग्राम महुआ लाहन सहित कुल ₹ 79,754/- की अवैध मदिरा एवं सामग्री ज़ब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1) क, 36(क) और 36(ख) के तहत मामले दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ विभाग की निरंतर मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ