BJP नेता की बीच सड़क पर हुई जमकर पिटाई/warnimBharatNews

स्वर्णिम भारत NEWS मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में उस समय बवाल मच गया, जब यहां बीजेपी नगर मंत्री सागर तिवारी की शहर के वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि, ये मामला सेंट्रल कोतवाली थाना इलाके का है। बताया गया कि, जूस पीने जा रहे सागर तिवारी की गाड़ी जिला कोर्ट के वकील की गाड़ी से टकरा गई।

BJP नेता की बीच सड़क पर हुई जमकर पिटाई/swarnimbharatnews
दोनों ही पक्ष के लोग बड़ी संख्या में सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंच गए।

इसके बाद दोनों वाहन चालकों के बीच बहस शुरु हो गई, जो इतनी बढ़ी कि, मौके पर मौजूद वकीलों ने भाजपा नेता की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग तमाशाबीन बनकर बाजपा नेता को पिटता देखते रहे लेकिन किसी ने भी उसे छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। बाद में दोनों ही पक्ष के लोग बड़ी संख्या में सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंच गए। यहां भी थाना प्रभारी के सामने जमकर विवाद होने लगा। हालांकि, इस दौरान पुलिस दोनों ही पक्षों को लगातार समझाती रही, लेकिन ना तो वकील सुनने को तैयार हुए और ना ही भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता। नतीजतन थाने में ही तनाव के हालात बन गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ