तीन साल से फरार स्थाई वारंटी थाना खजराना की गिरफ्त में।

इंदौर- खजराना पुलिस ने न्यायालय इंदौर के प्रकरण क्र.187/2017 थाना खजराना के अपराध क्र.517/2017 धारा 354 भादवि व 7/8 पोस्को एक्ट में जारी स्थाई वारंटी शौकत पिता वाहिद हुसैन उम्र 31 साल निवासी ग्राम अलवासा पालिया बाणगंगा इंदौर हाल निवासी भिश्ती मोहल्ला सदर बाजार इंदौर जो की प्रकरण में आरोपी होकर प्रकरण में जमानत उपरांत पेशी से फरार था, जिसका न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया।



 जो कि विगत 03 वर्षों से अपना नाम/पते बदल-बदलकर रह रहा था। मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा रही हैं।


उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, आरक्षक जंगवीर तथा आरक्षक राकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ