अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में लिया मृत्युभोज नहीं कराने का संकल्प।

सामाजिक संगठनों के पहल पर लिया तोमर परिवार ने निर्णय।


सीहोर। इछावर ब्लॉक के ग्राम कुल्हाड़ी निवासी राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष  शिवनारायण तोमर के पिताजी  देवीसिंह तोमर का निधन मंगलवार को हो गया था। उनके अस्थी विसर्जन कार्यक्रम में तोमर परिवार तथा समाज के अन्य लोगों ने मृत्युभोज नहीं कराने का संकल्प लिया।


मृत्युभोज जैसी खर्चीली एवं रूढ़ीवादी व्यवस्था का त्याग करने के लिए पी.एस.पी. के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कमलसिंह चैाहान, बामसेफ के प्रदेश महासचिव  आर.पी.पोरवाल, जिला अध्यक्ष  बाबूलाल मालवीय, ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष अनार सिंह मालवीय, जनपद सदस्य बंशीलाल बाम्बे, समाजसेवी  रामचरण दवारिया, जगदीष द्रवीण, अजाक्स के इछावर तहसील अध्यक्ष  कमलसिंह मालवीय, भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष  जनमसिंह परमार, बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष  जितेन्द्र मालवीय, समाजसेवी  लखनलाल दुगारिया  शैलेश शैल,मालवीय समाज संगठन के फूलसिंह मालवीय, रायसिंह, रमेष, ओमप्रकाष मालवीय ने अस्थी विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दिवंगत  देवीसिंह को श्रद्धांजलि देते हुए मृत्युभोज को कुप्रथा करार देते हुए इसे खत्म करने का आव्हान शोक संत्प्त तोमर परिवार व समाज जनों से किया था जिसे एकमत से समाजजनों ने स्वीकर कर मृत्युभोज नहीं कराने का निर्णय लिया गया।  सीहोर से जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ