शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन/क्या पुलिस की थी वैन पलटा ने की प्लानिंग ?

 गाय की मौत,वैन पलटने से बची।

स्वर्णिम भारत NEWS शिवपुरी। शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की बैंन के सामने एक गाय आ गई और यह गाय अतीक अहमद की बैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन/swarnim bharat news
क्या पुलिस की थी वैन पलटा ने की प्लानिंग ?

गनीमत रही कि वैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ