वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली/Illegal business of traffic police with drivers

 

स्वर्णिम भारत...  इंदौर ट्राफीक पुलिस के जवान अपनी चालानी कार्यवाही के दौरान चालान तो बनाते हैं पर कुछ चालान ऐसे भी बनाते है जिससे उनकी जेब भर जाए |

ऐसा ही मामला शनिवार शाम हीरानगर थाना क्षेत्र के बापट चौराहा का है जहाँ बाहर से आने जाने वाली माल गाड़ी, लोडिंग रिक्शा वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध वसूली कर अपनी जेब भरी जाती है |

वही वाहन चालक सेकूल खान ने बताया कि में उज्जैन रॉड तरफ से अपनी गाड़ी टाटा ट्रक  माल गाड़ी लेकर देवास होते हुए भोपाल जा रहा था रास्ता भूलने के कारण गलती से नो एंट्री में चला गया था | 

वापिस पलटकर आया तो ट्राफिक पुलिस ने उसे रोका और कहने लगे कि नो एंट्री का 20 से 25 हजार का कोट का चालान होगा | 1 से डेढ़ घण्टे गाड़ी खड़ी कर रखी और मुझसे से कहा कि तुम्हारे सेठ से 5 हजार ऑनलाइन डल वाले ओर देदे में कागज दे दुगा जब मेने इतने पैसे देने से मना किया तो ट्राफिक जवान ने साढे 500 रुपए लेकर गाड़ी को छोड़ दिया जिसकी रसीद भी नही दी मुझे ट्राफिक जवान का नाम सुनील बताया जा रहा है |

 इस तरह से कई वाहन चालको से जमकर वसूली बापट चोरहा पर की जाती है |आपको बता दें कि 5 से 6 दिन पहले ही  सियागंज में वाहन चालको से अवैध वसूली करने  लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने इंदौर के एक टीआई को लाइन अटैच करने के साथ ही दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है |

अब देखना ये है कि इन ट्राफिक पुलिस जवान पर कार्रवाई होती है या फिर वसूली का सिलसिला इसी तरह बापट चौराहे पर चलता रहेगा इंदौर से पंकज परमार की रिपोर्ट

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ