जुनियर ऐशियाई चेम्पियनशिप अन्डर 18 फुटबाल प्रतियोगिता में सुयश कन्नोजिया ने देश का प्रतिनित्वि कर सीहोर व प्रदेश को गौरान्वित किया।


सीहोर। आ इंडोनेशिया से भारत आगमन पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के नेतृत्व में सुयश कन्नोजिया का स्वागत किया। सुयश कन्नोजिया के देश वापसी पर म.प्र.फुटबाल संघ के संरक्षक रमेश सक्सेना के निवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे



जहाँ फुटबाल संघ के अध्यक्ष शशांक सक्सेना ने सुयश का स्वागत किया। इस अवसर पर सत्यनारयण वारिया, आनन्द उपाध्याय, ऋषि चतुर्वेदी, सुदीप व्यास, शैलेन्द्र चौहान, दीपक बाथम, रामसिंह, रमेश दादा, राजाराम कसोटिया, अताउल्लाह खान, विपिन पंवार तथा बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों ने स्वागत किया। सभी खेल संघों के खिलाडिय़ा ने रमेश सक्सेना के निवास से वाहन रैली के  रुप में सुयश कन्नौजिया के निवास पहुचे। मार्ग में जगह-जगह सुयश कन्नोजिया का स्वागत किया।


सीहोर से जितेन्द्र सिंह 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ