अवैध शराब बेचने वाले को लसुड़िया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इंदौर पुलिस थाना लसूडिया टीमद्वारा कार्यवाही कर एक आरोपी चिंटू पिता मनोज कनोडिया  उम्र  20 साल  निवासी टापू नगर परदेसीपुरा इंदौर को पकड़ा गया  जिसके कब्जे से 400 क्वाटर  कुल 72  बल्क लीटर देसी दुबारा प्लेन शराब कीमती 24000 का जप्त किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष दूधी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक अशरफ अली अंसारी  आरक्षक 846 धीरेंद्र आरक्षक 3743 नीरज शुक्ला  का सराहनीय योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ