उद्घाटन मैच में प्रेस्टीज कॉलेज की महिला टीम ने एक्रो फार्मा को 8-2 से हराया

बास्केटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। 


प्रतियोगिता में राजीव गाँधी प्राद्दोगिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले सभी महाविद्यालयों में 20 टीमें पुरुष वर्ग में तथा 18 टीमें  महिला वर्ग में भाग ले रही हैं। आज हुए उदघाटनमैचों में महिला वर्ग में प्रेस्टीज कॉलेज की टीम  ने एक्रो फार्मा को 8-2 तथा एक्रो 1 ने आई पी एस अकादमी की टीमको 12-2 से हराया।  इसी तरह पुरुष वर्ग में एस  आई आर टी ने आई  आई  पी को 8 -2 तथा  आई पी एस ने सी डीजी आई को 8-2 से हराया।



टूर्नामेंट का  शुभारम्भ प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़  इंजीनियरिंग   मैनेजमेंट  एंड  रिसर्च  सेंटर  के डायरेक्टर डॉमनोज  कुमार  देशपांडे  द्वारा  किया  गया। टूर्नामेंट  के  शुभारम्भ  के  अवसर  पर  चीन  से  आये  इंजीनियर सुन श्री चेन एवं अमलराज भी उपस्थित थे।  उन्होंने  टूर्नामेंट  के उद्घाटन  अवसर  पर  भाग  ले  रहे  सभी खिलाड़ियों परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्चपुरे प्रदेश के विद्यालयों  में  बास्केटबॉल  प्रतियोगिता  का  नोडल  सेंटर  के  रूप  में  जाना  जाता  है।


उद्घाटन  समारोह  का  संचालन  संस्थान  के  क्रीड़ा  अधिकारी  विक्रम  हंसारी  ने  किया।


 


 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ