तीन मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, 7 लोग झुलसे; प्रशासन की लापरवाही

इंदौर : इंदौर शहर  के रावजी बाजार इलाके में  रूद्राक्ष अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के सुबह भीषण आग लग गई। नींद में सो रहे लोगों का धुआं के चलते दम घुटा तो वे अपनी जान बचाने के लिए छत की ओर भागे। इस हादसे में 7 लोग झुलस गए, इसमें दो की हालत अति गंभीर है। इस दौरान करीब 12 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया  गया। मल्टी में लगे सीसीटीवी में एक बदमाश बेसमेंट में गाड़ी में आग लगाता नजर आ रहा है।


ASP  अनिल पाटीदार ने बताया कि अपार्टमेंट में तड़के सुबह 4 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी। आग से बेसमेंट में पार्किंग में खड़ी 7 गाड़ियां जलकर पूरी  तरह खाक हो गईं। फायर बिग्रेड के आने के पहले आग काफी फैल चुकी थी। इससे बिल्डिंग में धुआं भर गया  और  बत्ती भी गुल हो गई। धुआं के कारण  ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा। वे अपनी जान बचाने के लिए ऊपर छत की ओर भागे। इसी दौरान पहुंची दमकल की  टीम ने पास की बिल्डिंग पर पहुंचकर रेस्क्यू कर 14 लोगों को छत से उतारने  में मदद की । यहां पर 8 परिवार रह रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ